Asarfi

Ballia : पिनैकल टेक्नो स्कूल के बच्चों का जलवा, 10 बच्चों को मिला गोल्ड मेडल

width="500"

बलिया। भृगु आश्रम स्थित पिनैकल टेक्नो स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा एनएसटीएसई में परचम फहराते हुए 10 गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही स्टेट लेवल पर भी अपनी सीट सुरक्षित किया। इस परीक्षा में स्कूल के कक्षा 5वीं से दिव्यांशु को गोल्ड मेडल, कक्षा 6वीं से अविका पाण्डेय, 7वीं से अंकित यादव, 8वीं से प्रभात शर्मा और अंकित यादव, कक्षा 9वीं से तेजस अरविंद, कार्तिकेय विशेन तथा डॉली पाण्डेय को गोल्ड मेडल तथा 10वीं से नैना सिंह और शिवांश उपाध्याय को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रियंका पाण्डेय ने कहा कि यह स्कूल और पढ़ रहे छात्रों के लिए बहुत ही गौरव की बात है है कि हमारे छोटे कस्बों के बच्चे इंटरनेशनल लेवल पर इतना उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। मेडल पाने वाले बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर गितेश पांडेय और प्रवीण पाण्डेय ने बधाई दी। श्री पाण्डेय ने कहा कि पिनैकल टेक्नो स्कूल के छात्र आईआईटी नीट और ओलम्पियाड के क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। स्कूल को क्षेत्र का नंबर 1 स्कूल बनाने के लिए अपने छात्रों और अध्यापकों की मेहनत एवं अभिभावकों के विश्वास को सराहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *