Ballia : पंचकुंडात्मक श्री रूद्र महायज्ञ का हुआ समापन, भक्तों ने लिया प्रसाद

बेरुआरबारी (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यपुरा के बुढ़िया माई मंदिर प्रांगण में आयोजित पंचकुंडात्मक नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ का समापन हवन पूजन व भंडारा के साथ हो गया। महायज्ञ के संचालक संत ज्ञानानंद जी महाराज के देख रेख में आयोजित कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पं. शिवचन्द पांडेय शास्त्री जी के साथ आए दर्जनों आचार्याे द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य संपन्न कराया। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया। हवन करने व भंडारे के समय आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

वहीं हवन व बुढ़िया माई व भगवान शिव के जयकारे से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। यज्ञाचार्य ने कहा की जिस क्षेत्र मे यज्ञ होता है, वहां के लोग भाग्यशाली होते है। यज्ञ के हवन से उठने वाले धुंआ कई विषाणु को नष्ट कर निरोगता प्रदान करता है। यज्ञ के बाद क्षेत्र मे सुख, शांति, समृद्धि और निरोगता आता है। नव दिनों तक चले यज्ञ में रासलीला व प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई।

बुढ़िया माई सेवा संस्थान के संरक्षक अखिलेश सिंह, सचिव ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्रम व बुढ़िया माई स्मृति चिन्ह, आरती संग्रह पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। आभार पप्पू सिंह, विपुल सिंह, मंटू सिंह ने व्यक्त किया।

