ballia : तीन दिन से लापता होटल कर्मचारी का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बलिया। तीन दिन से लापता एक होटल कर्मचारी का शव आवास विकास कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में मिला। मृतक की पहचान 32 वर्षीय प्रमोद कुमार यादव पुत्र शिवकुमार यादव, निवासी हरपुर चंद्रभान, थाना कोतवाली बलिया के रूप में हुई है।
प्रमोद एनसीसी तिराहे के पास स्थित एक निजी होटल में वेटर के तौर पर कार्यरत था और बीते तीन दिनों से रहस्यमयी तरीके से लापता था। परिजनों ने इसकी सूचना थाना कोतवाली में दी थी और पुलिस के साथ मिलकर लगातार उसकी तलाश की जा रही थी।
बुधवार सुबह अचानक आवास विकास कॉलोनी के एक सुनसान प्लॉट में प्रमोद का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। जैसे ही खबर घरवालों तक पहुंची, मृतक की पत्नी और परिवारजन घटनास्थल पर पहुंच गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
घटनास्थल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह भी पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

