Ballia : जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, शिक्षक दिवस पर उपवास कार्यक्रम का ऐलान

बलिया। टाउन इंटर कॉलेज सभागार में मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार व पुनर्गठन पर चर्चा करते हुए नई कार्यकारिणी घोषित की गई। साथ ही सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने पर जोर दिया गया।
बैठक में आगामी 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) को विशेष उपवास कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षक व कर्मचारी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और अपने निवास स्थल पर उपवास रखते हुए अपना फोटो साझा करेंगे।
नवगठित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी में संरक्षक अभिषेक राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनय राय, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजीव सिंह, संगठन मंत्री, राजीव गुप्ता, जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री विनोद यादव, कुलभूषण त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार, हरेंद्र कुमार, रंजन दीक्षित है। पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक दिवस पर आयोजित उपवास कार्यक्रम संगठन की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक होगा।

