Ballia : बलिया में क्राइम: दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यापारी से लाखों की लूट, देखें वीडियो…

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव के पास रविवाद की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे आभूषण व्यापारी से बदमाशों ने लूटपाट की और फरार हो गये। इस घटना से व्यापारी दहशत में आ गया। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार नरही थाना के पिपरा कला गांव निवासी नीरज वर्मा की आभूषण दुकान नरही थाना क्षेत्र के लक्षमणपुर चट्टी पर है। रविवार की देर शाम दुकान बंद कर वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे। पिपरा कला गांव के पास चार-पांच युवकों ने घेर लिया। पीड़ित नीरज के अनुसार बदमाशों ने उसकी बाइक की चॉबी लेने के साथ ही उसे मारपीट कर गिरा दिया। इसके बाद उसका बैग लेकर फरार हो गए। बताया कि बैग में करीब एक लाख रुपया नकद था। साथ ही गले से उसका चेन भी ले लिया। वहीं पीड़ित व्यापारी ने बताया कि ये सब कांड महाकाल ग्रुप के द्वारा किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद अपराधियों के विरुद्घ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है। इस बाबत सीओ सदर श्याम कांत ने बताया कि व्यापारी के तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

