Asarfi

Ballia : मुख्य विकास अधिकारी ने नवनिर्मित मनरेगा खेल मैदान का किया लोकार्पण

width="500"


नवनिर्मित मनरेगा खेल मैदान का मुख्य विकास अधिकारी ने किया लोकार्पण व वृक्षारोपण
सिकंदरपुर (बलिया)।
नवानगर विकास खण्ड के रूद्रवार ग्राम पंचायत के अंतर्गत 727बी राज्य मार्ग पर मनरेगा खेल मैदान का निर्माण कार्य कन्वर्जेंस के अंतर्गत मनरेगा, ग्राम निधि व क्षेत्र पंचायत निधि से कुल चालीस लाख तीस हजार की लागत से निर्मित किया गया, जिसमें सोलर लाइट, बैटमिंटन कोर्ट, ओपन जिम, वॉलीबाल कोर्ट, सांस्कृतिक मंच, पुरुष महिला शौचालय आदि की व्यवस्था है। नव निर्मित मनरेगा पार्क का उद्धघाटन बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह मनरेगा मैदान (पार्क) न केवल रुद्रवार ग्राम पंचायत के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए लाभदायक साबित होगा, यहां केयरटेकर भी रखा जाएगा।

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, अब इसी पार्क में किया जाएगा। बच्चों को शिक्षा के साथ साथ समेकित विकास के लिए जरूरी है कि वे खेल कूद और एक्स्ट्रा करिकुलम में भाग लें। प्रधान प्रतिनिधि पवन राय ने बताया कि यह खेल का मैदान एक एकड़ भूमि पर बना है। यह पार्क बनने से हमारे ग्राम पंचायत के अलावा क्षेत्र भर के लोगों को लाभ मिलेगा। ग्राम प्रधान नमिता राय ने बताया कि इस मनरेगा पार्क का निर्माण होने के बाद सड़क पर टहलने से हो रही दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

उन्होंने क्षेत्र के लोगांे से अपील की कि आप लोग सड़क पर न टहले, टहलने के लिए इस मनरेगा पार्क का उपयोग करें। ग्राम पंचायत रुदवार में विकास का कार्य लगातार चल रहा है। खेल मैदान बनने से युवाओं को काफी सहूलियत होगी। मेरे द्वारा सरकार की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जा रहा है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव चौधरी, खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद, ग्राम प्रधान नमिता राय व प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार राय, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नवानगर विनय कुमार वर्मा सहित विकास खण्ड नवानगर के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी गण के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे।
रमेश जायसवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *