Ballia : बरात से लौट रही स्कार्पियो पलटने से बालक की मौत, दो घायल

रसड़ा। कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर पुल के समीप बारात से लौट रही स्कॉर्पियो पलटने से एक बालक की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सलय रेफर कर दिया।
चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से गुरुवार के दिन बारात गाजीपुर जनपद के थाना बरेसर व बरेसर गांव में बारात गया हुआ था। बारात में खाने व द्वार पूजा धूमधाम के बाद के कुछ बराती स्कार्पियो से घर वापस लौट रहे थे, तभी रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर पुल के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें थाना चितबड़ागांव से मानपुर गांव निवास शिवम 7 वर्ष पुत्र सुरेंद्र की मौत हो गई। जबकि फेफना थाना के जितेंद्र 40, सूर्यदेव 25 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

