Ballia : काले बादलों ने जमाया डेरा, कभी तेज तो कभी रिमझिम होती रही बारिश

बलिया। जिले में काले बादलों ने डेरा जमा लिया है। बुधवार को दिन भी कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया, लोग घरों से बाहर निकले और खुशगवार मौसम का आनंद उठाया। वहीं बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोग किसी तरह आवाजाही करने को मजबूर है।

वहीं स्कूली बच्चे हाथों में जूते और चप्पल लेकर जलजमाव के बीच होकर स्कूल जाने को मजबूर है। वहीं किसान भी बारिश से होने से खेती में जुट गये है। बारिश होने से सतनी सराय, आनंद नगर, टैगोर नगर, जापलिनगंज, राजपूत नेवरी, काजीपुरा, आवास विकास कालोनी आदि मोहल्ले में जलभराव से लोग परेशान दिखे।

हालांकि बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया और खेती के लिहाज से यह फायदेमंद रही, लेकिन शहर में जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण लोगों को खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

