Asarfi

Ballia : बड़ी लापरवाही : परियोजना पूरी नहीं हुई और आ गया बाढ़, बोले जेपी अंचल

width="500"

रोशन जायसवाल,

बलिया। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने सरकार और बाढ़ खंड के अधिकारियों पर हमला बोलते हुए कहा कि बलिया में जो तबाही मची है उसक पीछे शासन प्रशासन दोषी है। गंगा से गांवों और जमीन को बचाने के लिये चार परियोजनाएं बनी थी, एक शहर में और तीन बैरिया में, लेकिन एक भी परियोजना पूर्ण नहीं हुई।

अगर परियोजनाएं पहले से पूरी हो गई होती थी तो ये आफत नहीं आती। उन्होंने कहा कि दूबेछपरा में हमारी जब सरकार थी तो उस वक्त लगभग 39 करोड़ रूपये रिंगबांध बनाने के लिये दिया गया था। टेंडर होते ही सरकार चली गई और उस पैसे का सरकार ने बांध तो बनवाया लेकिन वह टिकाउ और मजबूत इसलिये नहीं हुआ कि दोनों तरफ बांध निर्माण के लिये मिट्टी खोदी गयी थी और गंगा ने उसे अपना निशाना बनाया।

ये भारी लापरवाही हुई है। अभी भी बाढ़ से निपटने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। केवल नाम भर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दिया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *