Ballia : गंगा में समाई चक्की नौरंगा की सड़क, पुलिया पर भी खतरा

हरेराम यादव,
मझौवां (बलिया)। बैरिया तहसील क्षेत्र के गंगा उस पार बसे चक्की नौरंगा गांव में गंगा की उतरती लहरों ने तबाही मचा दी है। नवरंग से चक्की नौरंगा को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क का लगभग 1 किलोमीटर हिस्सा गंगा में समा गया। शेष सड़क पहले ही नदी की धारा में विलीन हो चुकी थी।

सड़क के साथ बनी पुलिया का दक्षिणी पाया गिर चुका है, जिससे पुलिया के कभी भी धराशायी होने का खतरा है। यही नहीं, सरकार द्वारा निर्मित बाढ़ संरक्षण केंद्र पर भी गंगा की लहरों का दबाव बढ़ गया है। हालात गंभीर होने के कारण गांव के लोग पहले ही अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं, लेकिन अब नदी की लहरें मकानों पर भी दबाव बनाने लगी हैं। ग्रामीण संजय चौधरी और रमाकांत ठाकुर का कहना है कि भले ही गंगा का पानी घट रहा हो, लेकिन गांव का कोई भी मकान अब रहने लायक नहीं बचेगा।

