Ballia : 19.12 करोड़ से बनने वाला राजकीय पालीटेक्निक, धनाभाव में रूका निर्माण कार्य

शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)। इब्राहिमाबाद में 19 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाला राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण कार्य धनाभाव के कारण नहीं हो पाया। जबकि इसका निर्धारित समय 3 वर्ष ही शासन ने निर्धारित कर रखा था।
बता दे कि जब इस राजकीय पॉलिटेक्निक का 2021 में शिलान्यास हुआ लोगों के मन में यह उम्मीद जागी कि यहां के साधन हीन बच्चे कम पैसे खर्च कर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर अवर अभियंता की नौकरी पाएंगे किंतु, अब इस उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। क्योंकि 4 वर्ष बीत गए काम अधूरा है और धनाभाव के कारण बंद पड़ा हुआ है।
इस संदर्भ में कार्यदाई संस्था जल निगम के निर्माण निर्माण शाखा के स्थानिक अभियंता अभिलाष पांडेय ने बताया कि इस राज्य की पॉलिटेक्निक में मिट्टी कार्य बिजली का कार्य व सड़क नाली का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। मिट्टी के लिए 70 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे नहीं मिला है। वही बिजली विभाग ने 45 लाख रुपए का प्राक्कलन राजकीय पॉलिटेक्निक के लिए बिजली उपलब्ध कराने हेतु दिया है। जबकि विभाग द्वारा बिजली के लिए 20 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा जीएसटी सहित अन्य मदों में कुल 4 करोड़ 90 लाख रुपए बकाया है। जिससे इसका निर्माण कार्य ठप्प पड़ा हुआ है।
निर्माण कार्य ठप होने के कारण ऐसा लग रहा है कि अगले शिक्षा सत्र में भी यहां पठन-पाठन शुरू नहीं हो पाएगा। स्थानीय जागरूक लोगों ने जिला अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का ध्यान अपेक्षित करते हुए तत्काल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज इब्राहिमाबाद का कार्य पूरा करने हेतु धन आवंटन का हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। ताकि यहां कार्य पूरा हो और साधनहीन बच्चे पॉलिटेक्निक का पढ़ाई कर सके।
इनसेट
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज 2023 में ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए धनाभाव में विलंब हुआ है। धन स्वीकृत कर और मुक्त करने के लिए संबंधित विभाग को जिला अधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा जाएगा।
-सुनील कुमार उप जिलाधिकारी बैरिया

