Ballia : मिशन शक्ति के अंतर्गत जेएनसीयू में जागरूकता कार्यक्रम

सुधीर कुमार मिश्रा,
बेरुआरबारी। बलिया प्रशासन एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने छात्राओं के साथ संवाद किया। कहा कि अपनी अस्मिता और महिलाओं को जागरूक महिला सुरक्षा की उपयोगिता और इसके बदलते परिदृश्य पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा महिला सुरक्षा पर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर द्वारा प्रकाश डाला गया। अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक, शैक्षणिक ने दिया। कार्यक्रम का संयोजन, नोडल, मिशन शक्ति, डॉ. अनुराधा राय द्वारा किया गया। संचालन कुमारी आरती, शोध छात्रा, हिंदी द्वारा किया गया। स्वागत एवं विषय प्रवर्तन डॉ. स्मिता त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रंजना मल्ल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वित्त अधिकारी आनंद दुबे, कुलसचिव एस. एल. पाल, प्रशिक्षु पीपीएस अधिकारी सुधीर सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अजय चौबे, डॉ. छबिलाल, डॉ. संध्या, डॉ. प्रेमभूषण, डॉ. सौम्या आदि उपस्थित रहे।

