Ballia : दुपट्टा का फंदा बनाकर विवाहिता ने की आत्महत्या

बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में सरिता राजभर (20) पत्नी अभिषेक राजभर ने शनिवार की बीती मध्य रात्रि में दुपट्टा का फंदा बनाकर अपने जीवन की इहलीला ही समाप्त कर लिया। अभी बीते 5 जून को ही उसके शादी की रस्म पूरी हुई थी। चर्चा है कि यह शादी प्रेम प्रपंच के बीच हुई थी। शादी से एक साल पहले दोनों भाग कर कही अपना जीवन ब्यतीत कर चुके थे। परिजनों के दबाव में यह शादी घर पर ही 5 जून को सम्पन्न हुई थी। घटना की सूचना पाकर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह सदल बल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच भी की। पुलिस विधिक प्रक्रिया के तहत शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया है। पीएम की कार्यवाही महिला उप निरीक्षक किरन यादव ने पूरी की।

