Ballia : दिल्ली पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर पायी यह उपलब्धि

बलिया। दिल्ली पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल के पूर्व छात्र धर्मजीत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रम और लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय के प्रतिभाशाली पूर्व छात्र धर्मजीत ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विकास आयुक्त कार्यालय (एमएसएमई) में सहायक निदेशक के पद के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय परिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर धर्मजीत का अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या उषा तिवारी, प्रबंधक शाहिद सर, शिक्षकों में डॉ. तारीक, बबलू सर, इमरान सर, भुवन यादव, मिथिलेश पांडेय, मनोहर पांडेय, श्यामा राय, सुरेश यादव, शालिनी मैम, पूजा तिवारी, बबीता सिंह, रजनी पांडेय, अंजुम आरा, सना मैम सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।
वहीं प्रबंधक शाहिद खां ने बताया कि यह उपलब्धि केवल धर्मजीत की नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय के लिए एक प्रेरणा है। विद्यालय प्रबंधन ने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में भी हमारे छात्र इसी तरह से राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे।

