Asarfi

Ballia : अचानक सड़क पर उतरे सैकड़ों जाबकार्ड धारक, रखी यह मांग

width="500"

बेरूआरबारी। ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत राजपुर के सैकड़ों जाब कॉर्ड धारकों के साथ जाब कार्ड पर मज़दूरी के मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि डॉ राम आशीष राजभर खंड विकास अधिकारी कार्यालय बेरूआरबारी पहुंच कर पत्रक सौंपा गया। श्री राजभर ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से मनरेगा कार्ड बनाकर निश्चित रोजगार देने की व्यवस्था कर रखी है।

लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि के कोपभाजन का शिकार हो रहे हैं क्षेत्र के गरीब मजदूर। मांग किया कि मनरेगा मजदूरों को मानक के अनुरोध काम उपलब्ध कराया जाए अन्यथा की स्थिति में इस मामले को सड़क से सदन तक लड़ने का काम किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से नंदजी बिंद, मदन बिंद दशरथ, ममता देवी,हलगरी, रामजन्म धर्मशिला देवी, मैनेजर आदि लोग रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *