Asarfi

Ballia : छह महीने में 127 लोगों की सड़क हादसे में गई जान

width="500"

विभागीय सख्ती के बावजूद रोज हो रही घटनाएं
बलिया।
परिवहन व यातायात विभाग की सख्ती के बावजूद वाहन चालकों की लापरवाही हर रोज सामने आ रही है। चालकों की लापरवाही से ही कई लोगों की जान हर दिन जा रही है। सड़क दुर्घटना में एक जनवरी से 30 मई तक 190 सड़क दुर्घटनाओं में 127 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान यातायात नियमां की अवहेलना करने वाले 19008 वाहनों व चालक का चालान काटा और 6.50 लाख रूपय शमन शुल्क के रूप में वसूला गया है।

बार-बार नियम तोड़ने वाले आठ चालकों का लाइसेंस को निरस्त करने की काररवाई चल रही है। इसमें सबसे ज्यादा हेलमेट न पहने वाले 2570 बाइक सवार शामिल है। इसके बावजूद लोग यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरत रहे है। पुलिस के अनुसार ता अधिकतर मौतें हेलमेट न लगाने व तेज रफ्तार के कारण हुई। परिवहन विभाग के आकड़ों पर गौर करें तो 80 फीसदी हादसे में सिर में चोट लगने के कारण मौत होती है।
इस संबंध में यातायात नोडल व एएसपी उत्तरी कृपाशंकर ने बताया कि यातायात नियमों के जागरूकता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों व आमजन को जागरूक किया जाता है। नियम तोड़ने वालां क खिलाफ चालान व सीज की सख्त कार्रवाई भी की जाती है। वाहन चालक व आमजन नियमों के प्रति सजगता कर दुर्घटनाएं कम सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *