Ballia : संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर मिला पूर्व सभासद का शव

बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चमन सिंह बाग रोड निवासी पूर्व सभासद छोटेलाल वर्मा (50) पुत्र पारस नाथ वर्मा की मौत बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की असल वजह क्या है, यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सभासद छोटेलाल वर्मा का परिवार वैवाहिक कार्यक्रम के लिए सिलीगुड़ी गया हैं। इधर छोटेलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई सोनू वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मृतक के भतीजे रवि उर्फ बिट्टू पुत्र शंकर वर्मा ने अपने फेसबुक आईडी से एक वीडियो पोस्ट कर अपने ही चाचा सोनू वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इसकी जानकारी होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

