Ballia : धार्मिक अनुष्ठानों के बाद भंडारा में शामिल हुईं शक्ति दुबे

बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के रामपुर गांव में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे के आवास पर धार्मिक अनुष्ठानों के बाद रविवार को आयोजित भंडारा में खास से आम लोगों का जमावड़ा रहा। किसी ने शुभ आशीर्वाद तो किसी ने बधाई दी। पिछले तीन दिनों से जारी हरि कीर्तन व रामेस्वर महादेव प्रांगण मे रुद्राभिषेक के बाद क्षेत्र के रामपुर गांव में शक्ति दूबे के पैतृक आवास पर आयोजित भंडारा में भाजपा के वरिष्ठ ने पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, मुरली छपरा के ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, भाजपा नेता व पूर्व सांसद भरत सिंह की पुत्री विजयालक्ष्मी सिंह, बलिया के ट्रेजरी अफसर आनंद दुबे, क्षेत्राधिकारी सदर उस्मान, क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैसी सहित दर्जनों अधिकारियों के अलावा भाजपा के विजय बहादुर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, अरविंद सिंह सेंगर, जेपी साहू व पदुम गुप्ता के अलावा रामकृष्ण दूबे, अरुण दूबे,देवन्द्र दूबे, भरत दूबे, डीएसपी विक्रान्त दूबे, राजेश दूबे, रिंकू दूबे,प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव पासवान आदि मौजूद रहे।

इस बड़ी अपलब्धि पर शक्ति दूबे के पिता उप निरीक्षक देवेन्द्र दूबे व बड़े पिता अरुण दूबे ने बताया कि सब रामेस्वर महादेव की कृपा है। उन्ही की कृपा से यह सब हुआ है। उधर रात मे गांव की महिलाओं व बच्चांे ने भी शक्ति से मुलाकात किया। किसी ने आर्शीवाद दिया तो किसी ने शक्ति के साथ सेल्फी लिया।

