कूलर की हवा न मिलने पर बारातियों ने काटा बवाल, जमकर चले लात-घूंसे

उत्तर प्रदेश के झांसी में शादी के वक्त जब बारातियों को कूलर की ठंडी हवा नहीं मिली तो उन्होंने बारात में ऐसा बवाल खड़ा किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस भीषण गर्मी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के लिए स्पेशल तरह का कूलर लगाया गया था लेकिन उसके आगे कुछ युवक आकर बैठ गए जिसके चलते हवा रुकने लगी। इन सारी चीजों को देखकर दूल्हा-दुल्हन गुस्से से लाल हो गए। दुल्हन का ये हाल देखकर उनके घर वालों ने बारातियों को टोक दिया और बस इतनी सी बात थी कि दोनों पक्षों से लात-घूंसे चलने शुरू हो गए।
शादी में पहुंचे लोगों ने एक-दूसरे को कुर्सी उठा-उठाकर और फेंक-फेंककर मारना शुरु कर दिया। शादी में शामिल हुए मेहमानों में से किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद से लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

