Ballia : पति ने छोड़ा, प्रेमी ने भी ठुकराया, थाने पहुंचीं विवाहिता, लगायी गुहार

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भरथांव गांव में एक विवाहिता ने पति से सामाजिक पंचायत के माध्यम से विवाह विच्छेद के बाद अपने प्रेमी पर धोखा देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सिकंदरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के परसिया रूपपुर गांव निवासी रिंकू ठाकुर का विवाह 8 मार्च 2018 को भरथांव गांव निवासी दीपक ठाकुर से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। दंपति के दो बच्चे हैं, आठ वर्षीय पुत्री रितिका और दस माह का पुत्र शिवांश।
रिंकू ठाकुर का दावा है कि पिछले पांच वर्षों से उसका संबंध दीपक के ही गांव के पंकज ठाकुर से था। इस दौरान उससे एक पुत्र भी हुआ। जब यह मामला ससुराल पक्ष के संज्ञान में आया तो 11 मई 2025 को गांव के प्रधान, रिश्तेदारों और दोनों पक्षों की उपस्थिति में पंचायत बुलाई गई, जिसमें आपसी सहमति से रिंकू और दीपक का सामाजिक रूप से संबंध विच्छेद करवा दिया गया। विवाह विच्छेद के बाद जब रिंकू ने पंकज ठाकुर से वैवाहिक जीवन शुरू करने की बात की तो उसने कथित रूप से गाली- गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। रिंकू ने आरोप लगाया कि पंकज और उसके परिजन उसे अपनाने से इंकार कर रहे हैं और हत्या की साजिश रच रहे हैं। पीड़िता ने इस संबंध में सिकंदरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

