Ballia : रेलवे स्टेशन पर 45 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

बलिया। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 45 लाख रुपये की नकदी ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित कुमार शर्मा पुत्र निरंजन शर्मा निवासी मोहल्ला माखनपुर थाना गुलजार बाग जिला पटना बिहार के रूप में हुई है। जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में टीम प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस के आगमन के समय एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया, जो ग्रे रंग का बैग लेकर फ्लाईओवर की सीढिय़ों से उतर रहा था। जीआरपी ने उसे रोक कर तलाशी ली तो बैग से 44,99,300 रुपये की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह इस राशि को बलिया से पटना में डिलीवर करने जा रहा था। इतनी बड़ी रकम की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने बरामद नकदी को अपने कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। जीआरपी द्वारा उपरोक्त रूपये के सम्बन्ध में कागजात मांगे जाने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका न ही कोई सन्तोषजनक जवाब दिया है। उपरोक्त बरामद रूपये के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही में पुलिस जुट गयी। अवैध धन के परिवहन के इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

