Ballia : शिक्षा से ही विकास संभव है, बच्चों को शिक्षा पर जोर देना चाहिए : अवलेश सिंह

बलिया। बी०पी० ज्ञानस्थली असानवार, (चोगरा) बलिया के दसवें भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रुप मे अवलेश सिंह ने सहभागिता की। विद्यार्थियों की प्रतिभा, संस्कृति और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को अद्भुत बना दिया। शिक्षा और संस्कार के इस महोत्सव में शामिल होकर अत्यंत हर्ष की अनुभूति हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है इसलिए बच्चों को शिक्षा पर जोर देना चाहिए। मुख्य अतिथि ने उच्च शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से उठकर ही आगे चलकर बड़े अधिकारी बनते है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक शिव कुमार गुप्ता ने की। इस अवसर बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य कुसुम सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताते हुए विद्यालय में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार और सौम्या प्रभाकर ने किया ।

इस मौके पर इस मौके पर, आदित्य गर्ग, अभय कौशल, दयानंद वर्मा, मुनेंद्र मिश्रा महेंद्र सिंह, नागा जी, सौरभ कुमार पांडेय, अवधेश तिवारी, पीएन सिंह, रोहित चौबे, बबलू सिंह, अमन सिंह, विनय यादव, शैलेश, हारून अली, ज्योति कुमारी, निशा पांडेय, प्रियंका, अनीता सिंह, ज्योति वर्मा, खुशी सिंह, करण वर्मा आदि मौजूद रहे।





