Ballia : दिल्ली के दिल में हैं मोदी: भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

बलिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण बहुमत की सरकार एवं ऐतिहासिक विजय पर टीडी कॉलेज चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू के नेतृत्व में आतिशबाजी कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई गई। जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कहा कि दिल्ली के दिल में मोदी है, इस बात का प्रमाण दिल्ली वासियों ने ऐतिहासिक विजय के साथ प्रमाणित किया है।
नरेंद्र मोदी के सुशासन, विकास, एवं राष्ट्रवाद को स्वीकार किया है। दिल्ली का चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार को काम करने का अवसर मिला है। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार, शराब नीति एवं घोटाले को ना करते हुए आपदा से दिल्ली को मुक्त कराया है। अरविंद केजरीवाल की करारी हार यह बताने के लिए काफी है कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के झूठे वादे और दोहरी नीति को सीरियस सेवा करने का काम किया है। आपदा के सभी बड़े नेता स्वयं चुनाव हार गए हैं।
कहा कि दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की 70000 से भी अधिक वोटों से ऐतिहासिक जीत ने अखिलेश यादव के घमंड को तोड़ने का काम किया है। जिला मंत्री ने कहा कि अयोध्या के राजा प्रभु श्री राम थे हैं और रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से निशु श्रीवास्तव, चंचल सिंह, गणेश शंकर गुप्ता, अमरीश पांडे, आशीष प्रताप सिंह, तनु सिंह, अभिजीत तिवारी बबलू, सुनील सिंह, हिमांशु सिंह अनुराग पटेल, अमित सिंह छोटू, हर्षवर्धन, अनुभव सिंह, राजू शाह, आशीष शर्मा आदि मुख्य रूप से रहे।

