Ballia : भाजपा नेता ने तत्काल विद्युत खंभा व केबल लगाये जाने का किया मांग

बांसडीह (बलिया)। विद्युत उपकेंद्र बांसडीह के अंर्तगत ग्रामसभा छोटकी सेरिया के हरिजन बस्ती में विद्युत खंभे और केबिल तार न लगाये जाने को लेकर भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा ने उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को शिकायती पत्र देकर तत्काल विद्युत खंभा और केबल तार लगाये जाने की मांग किया है। श्री ओझा ने बताया कि छोटकी सेरिया के हरिजन बस्ती में शुभभ राम के घर से होते हुए मुन्ना राम के घर तक विद्युत खंभा और तार लगाया जाना है, जिसके लिये खंभा भी उपलब्ध हो गया है, लेकिन अब तक न तो खंभा लगाया गया है और न ही केबल तार जिसके कारण हरिजन बस्ती के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उदासीन बने हुये है। श्री ओझा ने चेतावनी दिया कि तत्काल खंभा और तार नहीं लगाया गया तो सरकार के मंशा के विपरित कार्य करने वाले विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की शिकायत विभाग के मंत्री से की जायेगी।
विजय गुप्ता

