Ballia : सीजेएम ने चार दिनों हेतु दो हत्यारोपितों का ट्रांजिक्ट रिमांड किया मंजूर

मामला पश्चिम बंगाल में हत्या करने का
बलिया। पश्चिम बंगाल के के.डी. रोड ग्वाला फाटक नई हट्टी में गत 31 दिसंबर को वहीं के युवक को पीट-पीट कर हत्या करके फरार हुए दो हत्यारोपितों को बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस सिकंदरपुर एसएचओ के मदद से गिरफ्तार कर सीजेएम पराग यादव के न्यायालय में प्रस्तुत किए और चार दिनों के ट्रांजिक्ट रिमांड की याचना न्यायालय से किए, जिसमें कोर्ट ने अभियोजन अधिकारी राघवेंद्र कुमार से रिपोर्ट मांगते हुए चार दिनों हेतु ट्रांजिक्ट रिमांड स्वीकार कर ली है। अदालती सूत्रों के मुताबिक एक युवक की हत्या पश्चिम बंगाल में 31 दिसंबर 2024 को आरोपित उपेंद्र दास, आकाश साव व अन्य लोग मिलकर जघन्य हत्या कर दिए थे और वहां से फरार होकर सिकंदरपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में छुपे हुए थे वहां की पुलिस ने छानबीन करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और ट्रांजिक्ट रिमांड स्वीकार होने के उपरांत अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

