Ballia : दुष्कर्म व पास्को एक्ट के एक बाल अपचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोकटी (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म व पास्को एक्ट के एक बाल अभियुक्त को दोकटी पुलिस ने बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा हॉस्पिटल मोड़ से गिरफ्तार किया। बता दें कि दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में 04 फरवरी 2025 को एक नाबालिक को भगा के ले जाने व पूछने पर गली-गलौज व जान से मारने की धमकी का प्रार्थना पत्र दोकटी थाना पर पीड़ित के पिता द्वरा दिया गया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मुवअ0स0 022/2025 धारा 137(2)/87,352,351 दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी। इसी संबंध में 06 फरवरी 2025 को थाना अध्यक्ष दोकटी द्वारा टीम गठित कर उप नि0 कमल शंकर गिरि, उप नि0 समर सिंह व कांस्टेबल ज्योतिष द्वारा सोनबरसा मोड़ से एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवही कर न्ययालय को सुपुर्द किया।
अजय तिवारी

