Asarfi

Ballia : बलिया नपा के अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी का सभासदों ने फूंका पुतला

width="500"

बलिया। विगत पांच दिनों से कर्मिक अनशन पर बैठे सभासदों द्वारा बुधवार को नपा अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी का धरना स्थल पर पुतला दहन कर अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही सभासदों ने कहा गया की समय रहते जन समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो इस क्रमिक-अनशन के बाद उग्र आंदोलन होगा।

पुतला दहन करने वालों में प्रमुख रूप से जिसमे सब्जी मंडी समिति, फल मंडी समिति, पटरी दुकान समिति छात्र संघ के नेता अमित सिंह, अमन सिंह, अनुराग पटेल, अमन सिंह, आंनद विक्रम सिंह, सहित तमाम लोगों ने समर्थन किया और धरना स्थल पर सतेन्द्र गोड़ ने अगले रणनीति के तहत बैठक में तय किया गया की शुक्रवार सात फ़रवरी को क्रमिक अनशन का प्रारूप बदल कर आमरण अनशन भूख-हड़ताल में तब्दील किया जाएगा तथा सभासद मधुलिका गुप्ता ने कहा कि कल के क्रमिक-अनशन में महिला सभासदों बहु शामिल होने की बात कह रही हैं। क्रमिक अनशन जारी रहेगा।


इस अवसर पर सभासद अमित दुबे, प्रेरक गुप्ता गौरव, मुकेश यादव, जितेन्द्र यादव, सूरज तिवारी, ललित चौधरी, अशोक सिंह, दिलशाद अहमद, सुमित मिश्रा, धर्म भारती, यशवंत सिंह, सतेन्द्र गोड़, आसिफ अली, जीतेन्द्र यादव, राजू वर्मा, जीतेन्द्र साह,आलाउदिन खान,हीरा लाल जी, ददन यादव,मनोज गुप्ता, पप्पू खरवार, संजय यादव, राजीव रंजन आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *