Asarfi

Ballia : कांग्रेस अध्यक्ष के विवादित बयान पर जनपदवासियों पर उबाल, फूंका गया पुतला

width="500"

बेरूआरबारी (बलिया)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सदन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर जी के पुत्र सांसद नीरज शेखर को बोले गए अपशब्दों से पूरे जनपद की जनता आग बबूला हो उठी हैं। जहां जगह- जगह उनके पुतले फूके गए वही लोगो ने कहा कि जो व्यक्ति खुद पहली बार 2009 में सदन पहुंचा। वही स्व चंद्रशेखर जी जुलाई 2007 में स्वर्गलोग चले गए। नीरज शेखर 2007 में ही सदन पहुंचे। खड़गे चंद्रशेखर जी जैसे व्यक्ति को घुमाने की बात कर रहा हैं।

शायद ऐसे ही कांग्रेसियों की मानसिकता कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को आगे बढ़ा रही हैं। क्षेत्र के बाबा शोक हरण नाथ असेगा के प्रांगण में छात्र नेता राणा कुणाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों छात्र नेता, भाजपा नेताओ ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर इनको ईश्वर से सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना किया। साथ ही छात्र नेताओं ने कहा कि से चंद्रशेखर जी के सामने खड़े होने की हिम्मत न करने वाले की इतनी बड़ी बड़ी बाते हम सहन नहीं करेंगे बलिया के लोगों को न उकसावो नहीं तो लेनी के देनी पड़ जाएंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि सौरभ रंजन सिंह, सन्तोष गिरी, मनीष सिंह, चिंटू, ईश्वर दयाल प्रजापति, सतेंद्र यादव, ओमप्रकाश गिरी, सुखनन्दन राजभर, लालबाबू राम, छोटक प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *