Ballia : शराबी को टोकना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैरिया (बलिया)। दोकटी बाजार में नशे की हालत में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर देने के मामले में दोकटी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। बता दे कि दोकटी निवासी राकेश कुमार वर्मा नशे की हालत में रविवार की देर शाम झूम रहा था, कि उसे सैफ अली ने टोक दिया। जिससे नाराज राकेश कुमार वर्मा ने सैफ अली 30 वर्ष पुत्र शेख वाजिद अली की जमकर पिटाई कर दी।
जिससे वह लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बिना समय गवाये गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शराब पीकर उधम मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

