Asarfi

Ballia : धरने के छठवें दिन सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा गया पत्रक

width="500"


बलिया।
शासनादेश 2 दिसंबर 2024 द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में अनिश्चित कालीन धरने के छठवें दिन 1 फरवरी 2025 को गोंड छात्र, नौजवानों ने शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करो, नारे के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र के हाथांे में पत्रक सौंपा। इस दौरान ऑल गोंडवाना स्टूडेंट एसोसिएशन (आगसा) के अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि पिछले छः दिनों से शासनादेश में दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने की मांग को लेकर लगातार धरना दिया जा रहा है।

इसके बावजूद भी बलिया सदर तहसीलदार द्वारा शासनादेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा हैं बल्कि घोर आवमाना की जा रही है ऐसी स्थिति में गोंड छात्र नौजवानों ने एक स्वर में कहा कि भारत के राजपत्र संविधान और शासनादेश का अनुपालन कराने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना चलता रहेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज शाह, संजय गोंड, सुरेश गोंड सुमेर गोंड, सूचित गोंड, लल्लन गोंड, विक्रम गोंड, अविनाश गोंड, कृष्ण कुमार गोंड, धनंजय गोंड, पंकज गोंड संतोष गोंड जगदीश गोंड, कु० अनामिका गोंड, कु० इंदु गोंड, शिवशंकर गोंड तथा अरविंद गोंडवाना प्रमुख रूप से रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *