Ballia : नौवीं के छात्र ने दसवीं के छात्र को मारा चाकू, हालत गंभीर

बलिया। जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में एक स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र ने दसवीं कक्षा के छात्र को चाकू से गोदकर घायल कर दिया। घायल छात्र को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखकर छात्र को वाराणसी रेफर कर दिया।
वही स्कूल की अध्यापिका का कहना है कि आरोपी छात्र मनबढ़ किस्म का है वह इससे पहले भी चाकू लेकर विद्यालय में आता था वह छात्रों को धमकता था। उसे 10 दिन के लिए विद्यालय से रस्टिकेट किया गया था। दोनों छात्र बाथरूम के लिए स्कूल से बाहर गए थे इस दौरान आरोपी शोभित पांडेय 13 वर्ष पुत्र संतोष उर्फ गुड्डू पांडे निवासी अहिरौली पांडे थाना मनियर ने गोलू राजभर 14 वर्ष पुत्र प्रभुनाथ राजभर गांव बालापुर, हॉलपुर थाना बांसडीह को चाकू से गोद कर घायल कर दिया।
छात्र की मां सहित सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंचे और मनियर थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि यह स्कूल 12वीं तक चलता है जबकि मान्यता 10वीं तक की हैं। इस मामले में जब जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की मान्यता दसवीं तक ही है यदि विद्यालय 12वीं तक कक्षाएं संचालित कर रहा है तो इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इस घटना से विद्यालय प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब उक्त आरोपी पूर्व में भी चाकू के साथ विद्यालय आता जाता था तो उसे संबंध में पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई थी।
वहीं इस संबंध में मनियर थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

