Asarfi

Ballia : डबल इंजन की सरकार आमजन के कल्याण को कर रही कार्य : दानिश आजाद अंसारी

width="500"

राज्यमंत्री ने 256 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राई साइकिल किया वितरित
बलिया।
प्रदेश के राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज दानिश आजाद अंसारी ने गुरूवार को अपायल में सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से भारत सरकार की एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर 256 दिव्यागजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राईसाइकिल वितरित किया।


राज्यमंत्री ने 25 दिव्यांगजनों को बैटरी वाली ट्राई साइकिल, 5 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, 19 दिव्यांगजनों को नॉर्मल व्हीलचेयर, 26 दिव्यांगजनों को कम्बोड व्हील चेयर एवं 2 दिव्यांगजनों को वाकर वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने 480 घुटनों का बेल्ट, 240 कमर का बेल्ट, 202 कम्बोड चेयर स्टूल, 234 छड़ी, 30 कान की मशीन तथा एक ब्लाइंड स्टिक दिव्यांगजनों को वितरित किया।
राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार कार्य कर रही है। कहा कि जब से सरकार में मंत्री बना हूं, प्रथम दिन से ही यह प्रयास किया है कि हमारे गांव अपायल के लोगों को अच्छी बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाएं, सुगमता से उपलब्ध हो सके, इसके लिए लगातार कार्य कर रहा हूं। गांव में एक नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया है। जर्जर तारों को बदलवाया गया है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों-सुखपुरा व बसंतपुर आदि में भी बिजली से संबंधित कार्य कराए गए हैं।

गांव की मिट्टी का कर्ज उतारने का कर रहा हूं प्रयास
मनरेगा के माध्यम से गांव में ओपन जिम एवं खेल का मैदान बनवाया गया है। एक और खेल का मैदान बनाने का कार्य प्रस्तावित है। विधायक निधि से भी कई कारण कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव की मिट्टी का जो कर्ज है, उस कर्ज को उतारने का लगातार प्रयास कर कार्य कर रहा हूं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *