Ballia : बलिया में बैंक का लाकर तोड़कर 21.58 लाख की चोरी, पहुंचे डीएम व एसपी

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में सोमवार की रात चोरों ने बैंक लॉकर का ताला तोड़कर 21 लाख 58 हजार रूपये लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक व कैशियर को बैंक खोलने के दौरान मंगलवार की सुबह हुई। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई एवं जांच पड़ताल में जुट गयी। वहीं इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को मिली मौके पर भीड़ जुट गयी।
जानकारी के अनुसार मऊ बलिया मार्ग पर बडौदा यूपी बैंक शाखा, रसड़ा चट्टी पर स्थापित है। जहां सोमवार की शाम को बैंक बंद कर अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब शाखा प्रबंधक चंद्र भूषण एवं कैशियर स्वामी नाथ अपने नियत समय पर बैंक खोलने पहुंचे तो देखा कि बैंक के मेन गेट का ताला खुला हुआ है। यह देख अवाक रह गए। इसके बाद दोनों बैंक के अंदर गए, जहां देखा कि लॉकर टूटा हुआ है और उसमें रखा 21 लाख 58000 रुपया चोरों ने चुरा लिया है। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही डीएम और एसपी समेत फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी।

