Ballia : स्वास्थ्य कर्मी के खाते से उड़ाया 51 हजार

बलिया। फेफना क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम बिसूकिया निवासी स्वास्थ्य कर्मी सुशील कुमार यादव जब एटीएम से पैसा निकाले गये तो 10 हजार रूपया निकाले, लेकिन एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के हेल्पलाइन पर शिकायत की। उसके बाद 10 मिनट बाद ही उनके एटीएम से 51 हजार रूपये निकाले जाने का उनके मोबाइल पर मैसेज आया। उन्होंने तुरन्त ओक्टेनगंज पुलिस चौकी पर सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया। उसके बाद सुशील कुमार यादव ने ऑनलाईन एफआईआर दर्ज किया।

