Ballia : परमाणु परीक्षण कराकर अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को आगे बढ़ाया : आनंद दुबे

बलिया। जिला कोषागार में आयोजित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह मनायी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के तीन बार प्रधानमंत्री के पद पर रहे, 10 बार सांसद और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे।

25 दिसंबर 1924 में उनका जन्म हुआ था। भारत के प्रधानमंत्री और भी लोग थे लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी का कद देश में बड़ा था। देश के सम्मान के लिये हमेशा तत्पर रहे। अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कराकर देश को आगे बढ़ाया। इससे हमारी परमाणु शक्ति और वैज्ञानिक शक्ति में बढ़ोत्तरी हुई।

उनके जैसा अच्छा नेतृत्वकर्ता और अच्छा वक्ता कोई नहीं है। अटल बिहारी वाजपेयी हमारे देश को विकास के पथ पर बहुत आगे ले गये। इस अवसर पर डिप्टी कैशियर रामचंद्र, धर्मनाथ गोस्वामी, राजेंद्र प्रकाश, असगर अली, नीलम पांडेय, बीएन पांडेय, सत्यभान गुप्ता, विधानचंद गुप्ता, सरोज कुमार आदि मौजूद थे।

