Ballia : अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों की संपत्ति जल कर हुई खाक

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के चकखान में मंगलवार को अचानक अज्ञात कारणों से रमेश गुप्ता के घर में आग लग गयी और अफरा-तफरी मच गयी। इस अगलगी में लाखों की संपत्ति की क्षति हुई है। आग लगने की सूचना लोगों ने सिकंदरपुर पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन बचाव दल को भी दिया, लेकिन जब तक अग्निशमन दल मौके पर पहुंचती स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घर में रखे कीमती घरेलु उपयोग के सामान दरवाजा, टीवी, सोफा, फर्नीचर, कपड़ा, खाने-पीने के समान सहित नगदी सहित अन्य सामग्री आग में जल गया। अगलगी की सूचना पर चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार पांडेय ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
रमेश जायसवाल

