Ballia : खरवार समाज ने किया सांसद का स्वागत

बेल्थरारोड (बलिया)। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी द्वारा खरवार समाज के जाति प्रमाणपत्र का मुद्दा सदन में उठने पर सोमवार को लोकसभा क्षेत्र में सांसद के पहुँचने पर बेल्थरारोड स्थित कार्यालय पर खरवार समाज द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद विद्यार्थी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए हर समय सदन में आवाज उठाते रहेंगे। इस मौके पर खरवार समाज के जिला अध्यक्ष सूबेदार खरवार, तहसील अध्यक्ष शिवाजी, सुभाष, रामविलास, आनंद, राजनाथ यादव आदि लोगों ने स्वागत किया।
जयप्रकाश बरनवाल

