Asarfi

Ballia : ददरी मेले में भोजपुरी नाइट: निरहुआ व आम्रपाली की धमाकेदार प्रस्तुति, रातभर झूमता रहा जनसागर

width="500"

बलिया। ददरी मेले के भारतेंदु कला मंच पर रविवार की रात भोजपुरी संगीत का जादू इस कदर छाया कि श्रोता देर रात तक तालियों और सीटियों से माहौल गुंजायमान करते रहे। भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी मंच पर आते ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।


कार्यक्रम की शुरुआत निरहुआ ने भक्ति गीतों के साथ की। उनके भावपूर्ण गायन पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। इसके बाद उन्होंने अपने लोकप्रिय गीत चल ददरी के मेला, दुलहिन रहे बीमार सहित कई सुपरहिट भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी थिरकने लगे।


इसी क्रम में भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने मैरून कलर की साड़ी में मनमोहक नृत्य कर समां बांध दिया। उनके आते ही मंच के सामने युवा जुट गए और कई अवसरों पर सुरक्षा घेरा भी टूट गया। निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी को देखने और सुनने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया भोजपरी नाइट्स का उद्घाटन
भोजपुरी नाइट का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों ने निरहुआ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मंच पर अन्य कई भोजपुरी कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में मुस्तैदी से तैनात रही पुलिस
कार्यक्रम के दौरान भीड़ उत्साह में कई बार मंच की ओर बढ़ने लगी, लेकिन कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए मंच के पास पहुंच रहे युवाओं को नियंत्रित किया और कार्यक्रम को शांति एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *