Ballia : नया कर स्थगित, नगरवासियों को मिली राहत, व्यापारियों ने बांटी मिठाई

बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया ने नगरवासियों को बड़ी राहत दी है। वर्ष 2024 से लागू किए जाने वाले नए कर (स्वकर) को परिषद ने फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता ‘मिठाई लाल’ ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि अपरिहार्य कारणों से नया कर लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता के हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि नगरवासियों पर अचानक अतिरिक्त बोझ न पड़े।

कार्यालय आदेश की प्रति सचिव, अधिशासी अधिकारी, कर अधीक्षक को प्रेषित की गई है। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा वर्ष 2024 से नया कर (स्वकर) लागू किया जाना था। लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। परिषद के इस निर्णय से नगर की जनता को बड़ी राहत महसूस हो रही है।

व्यापारियों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी
वहीं इसकी जानकारी होते ही व्यापारियों व आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया और नपा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यापारी मंजय सिंह, आकाश पटेल, सागर सिंह राहुल, रजनीकांत सिंह आदि ने बताया कि स्वकर के स्थगित होने से व्यापारियों में खुशी है।

