Asarfi

Ballia : सिपाही अभय पटेल की मौत का मामला, इलाज में लापरवाही का आरोप, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी पर मुकदमा दर्ज

width="500"

बलिया। दुबहड़ थाने पर तैनात आरक्षी अभय प्रताप पटेल (24 वर्ष) की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पट्टी निवासी अभय प्रताप पटेल वर्ष 2021 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। पहली पोस्टिंग बलिया कोतवाली ओक्डेनगंज पुलिस चौकी में मिली थी। इसके बाद 23 अप्रैल 2025 को उनकी तैनाती दुबहड़ थाने पर हुई थी।

बीते दिनों टाइफाइड की बीमारी से पीड़ित अभय की तबीयत बिगड़ी। पहले उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत न सुधरने पर जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर, परिजनों का आरोप है कि स्टेशन टाउनहाल रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर और कंपाउंडर की लापरवाही के कारण अभय की हालत बिगड़ी। यहां तक कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी कर्मचारियों ने गायब कर दिया। इसको लेकर परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद शांत हुए परिजन
स्थिति गंभीर होते देख कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने परिजनों को आश्वस्त किया और डॉक्टर व एक स्वास्थ्यकर्मी पर मुकदमा दर्ज करने की जानकारी दी। दो घंटे तक चले विरोध के बाद शाम चार बजे पोस्टमार्टम शुरू हुआ।
पोस्टमार्टम के बाद अभय का शव पुलिस लाइन लाया गया, जहां पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने सलामी दी। इसके पश्चात शव पैतृक आवास प्रतापगढ़ भेजा गया।
परिजनों ने बताया कि अगले माह अभय की शादी होनी थी और पूरा परिवार तैयारियों में जुटा था। अचानक हुई इस घटना से परिवार और साथी पुलिसकर्मियों में गहरा शोक व्याप्त है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *