Ballia : मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मियों ने निकाली बाइक रैली

नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का दिया संदेश
बलिया। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर जिले में रविवार को मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत भव्य बाइक रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने किया। पुलिस लाइन से निकली यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए थाना कोतवाली व कस्बा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करती रही।
बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने आत्मसम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता न करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद मांगें।

रैली में पोस्टर और बैनर के जरिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर मो. उस्मान, पीआरओ पुलिस अधीक्षक रत्नेश कुमार दूबे समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

