Ballia :कंपोजिट शराब की दुकान से हजारों की शराब और नकदी चोरी

बेरुआरबारी (बलिया)। स्थानीय चट्टी पर कंपोजिट अंग्रेजी व ठंडी वियर की दुकान में सोमवार की रात्रि चोरों ने दुकान के पिछवाड़े से रोशनदान के रास्ते दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान के अंदर रखा हजारों रुपए की शराब की बोतले व हजारों रुपए नकदी चोरों ने चुरा लिया। घटना की जानकारी सुबह सेल्समैन को दुकान पर पहुंचने पर हुई। इसकी सूचना दुकान मालिक को देने के साथ ही पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी व पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार स्थानीय चट्टी पर कंपोजिट अंग्रेजी, ठंडी व वियर की दुकान में सोमवार की रात्रि चोरों ने रोशनदान के रास्ते दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान के अंदर प्रवेश कर तीन पेटी शराब, नकदी करीब अस्सी हजार रुपए चोरों ने चुरा लिया। सुबह सेल्समैन जब दुकान खोले तो दुकान के अंदर बिखरा समान देख परेशान हो गए।
बातचीत के दौरान शराब ठेकेदार प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह व सेल्स मैन बृजेश यादव, मनोज यादव, राजेश यादव ने बताया कि सुबह जब दुकान खोला गया तो चोरी की जानकारी हुई। घटना के बाद से ही सीओ सुधीर सिंह, चौकी इंचार्ज सूरज कुमार घटना स्थल का मौका मुआयना कर पुलिस जांच कर चोरों को पकड़ने के लिए अपना अभियान तेज कर दी हैं।

