Ballia : कृषकों को प्रशिक्षण के लिए बीएचयू रवाना

बलिया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल आत्मा योजना के तहत जिले के 45 कृषकों को सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी स्थित कृषि विज्ञान संस्थान में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। इसमें बासडीह, रेवती, मुरलीछपरा, बैरिया, बेलहरी, दुबहड़, हनुमानगंज, सोहांव और गड़वार ब्लॉक से पांच-पांच कृषक शामिल हैं।
किसानों को खाद्यान्न व चारे के लिए मक्का उत्पादन, कृषि विविधीकरण, आधुनिक यंत्रीकरण, सब्जी उत्पादन, जैविक खेती और फसल अवशेष प्रबंधन जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। साथ ही रबी फसलों की बुआई और प्रबंधन के तरीके भी सिखाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (ग्रुप-बी) प्रेम शंकर यादव ने बस को हरी झंडी दिखाकर कृषकों को रवाना किया।

