Ballia : बसंतपुर गांव की सार्वजनिक गडही दलदल में तब्दील, पशु और लोग परेशान

बलिया। हनुमानगंज ब्लॉक अंतर्गत बसंतपुर गांव की सार्वजनिक गडही इन दिनों दलदल का रूप ले चुकी है। गडही में जमा पानी और कीचड़ इतना गहरा हो गया है कि आए दिन जानवर उसमें फंस जाते हैं और उन्हें बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से गांव के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि गडही की साफ-सफाई और रखरखाव लंबे समय से नहीं हुआ है। बरसात के मौसम में हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। गांव के लोग बताते हैं कि कई बार जानवर गडही में गिरने के बाद घंटों तक फंसे रहते हैं। इससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
ग्रामीण जयप्रकाश वर्मा, संजय वर्मा, अशोक वर्मा, बजरंगी वर्मा, ओंकार सिंह, भोला और निशा ने बताया कि इस समस्या से न सिर्फ जानवर, बल्कि गांव के लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। बच्चे और बुजुर्ग इस रास्ते से गुजरने में डरते हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और ब्लॉक अधिकारियों से मांग की है कि गडही की सफाई कराकर इसे सुरक्षित बनाया जाए, ताकि लोगों और पशुओं को राहत मिल सके।

