Ballia : सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचने पर मचा कोहराम

अजय तिवारी,
दोकटी। सीआरपीएफ के जवान का शव गांव आते ही कोहराम मच गया। उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों के चीख-पुकार के बीच उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए सती घाट ले जाया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ने दिया। वहीं, सीआरपीएफ की टीम ने अपने साथी को गार्ड आफ आनर दिया।

जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के भुआलछपरा निवासी जवाहर लाल गुप्ता (50) पुत्र केदार गुप्ता सीआरपीएफ में कार्यरत थे। फिलहाल उनकी ड्यूटी चंदौली जिले में थी। ड्यूटी के दौरान उनको ब्रेन हेमरेज हो गया। उनका इलाज चंदौली में किया जा रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

साथी जवान मंगलवार को उनके शव को तिरंगा में लपेट कर पैतृक गांव पहुंचे। शव आने की सूचना पर उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। कुछ देर बाद जवान के शव को अंतिम संस्कार के लिए सती घाट भुसौला ले जाया गया, जहां उनके साथियों ने उनको गार्ड आफ आनर दिया।

