Asarfi

Ballia : रेलवे लाइन से कैसे जुड़ेगा सिकंदरपुर, प्रयास में लगे योगेश्वर

width="500"

रोशन जायसवाल,
बलिया।
जिले का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां लोग ट्रेन की यात्राओं से वंचित हो जाते है, उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिये बलिया और बिल्थरारोड जाना पड़ता है। अपने जमाने में कभी सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र गुलाब की खेती और इत्र के उद्योग के लिये प्रसिद्ध था। लेकिन आज वह पूरी तरह से विलुप्त होने के कगार पर है।

यदि सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन बनता है तो क्षेत्र का विकास और तेजी से हो सकता है। अब इस प्रयास को लेकर सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता योगेश्वर सिंह लगे हुए है। बुधवार को उनके आवास कुसौरा पर एक बैठक हुई, उस बैठक में निर्णय लिया गया कि सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन बने और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो, इसको लेकर दिल्ली में रेलमंत्री से जल्द ही भेंट करेंगे।

कमलापति त्रिपाठी से लेकर लालू प्रसाद यादव कर चुके है घोषणा
सिकंदरपुर को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिये तत्कालीन रेल मंत्री कमलापति त्रिपाठी और लालू प्रसाद यादव घोषणा कर चुके है। उन्होंने जो मैप तैयार किया था उसमें बांसडीहरोड से मधुबन दोहरीघाट, गोरखपुर होते हुए सजनवा तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना बनाई गई थी और सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा हुआ था। दोनों रेलमंत्रियों के हट जाने के बाद रेलवे स्टेशन का सपना ठंडे बस्ते में चला गया।

2008 में सिकंदरपुर पहुंचे थे तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव
सिकंदरपुर में एक शादी समारोह में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव 2008 में पहुंचे हुए थे। उस वक्त सिकंदरपुर के लोगों ने लालू प्रसाद यादव के सामने रेलवे लाइन के बारे में ज्ञापन दिया था। उसके बाद लालू प्रसाद ने रेलवे लाइन को जोड़ने की घोषणा की थी और तेजी से सर्वे का काम भी हुआ। 2009 में लोकसभा चुनाव के बाद लालू प्रसाद यादव हट गये और मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

ये थी योजना
सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन बनाने के पीछे गोरखपुर, बिल्थरारोड, बलिया, मऊ, वाराणसी तक सेवाएं देने की बात थी। मामला तत्कालीन प्रधानमंत्री तक पहुंचा उसके बाद भी बात नहीं बनी। हालांकि यदि इस पर सरकार गंभीर हो जाए तो सिकंदरपुर में रेलवे लाइन बन सकता है।

बोले समाजसेवी योगेश्वर सिंह
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता योगेश्वर सिंह ने कहा कि रेलवे लाइन से सिकंदरपुर का समुचित विकास होगा। व्यापार भी बढ़ेगा, आवागमन की बेहतर सुविधा मिल जाएगी, आर्थिक विकास में सहायक होगा और यात्रा में कम पैसे भी लगेंगे। इसको लेकर वे पूरा प्रयास करेंगे सिकंदरपुर रेलवे लाइन से जुड़ जाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *