Ballia : स्मृति दिवस कार्यक्रम की सफलता पर योगेश्वर ने दी जनता को बधाई

रोशन जायसवाल,
बलिया। कुसौरा में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम की सफलता पर सलेमपुर लोकसभा के नेता योगेश्वर सिंह ने जनता जनार्दन और आए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके जीवन की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि करीब 20 वर्ष से हर साल के 27 नवंबर को हम अपने माता-पिता के स्मृति दिवस समारोह मनाते है और उस दिन गांव के अलावा अतिथियों व क्षेत्र की जनता को आमंत्रित कर उन्हें भोज कराते है।
गुरूवार को कुसौरा में स्मृति दिवस पर नेता के अलावा किसान, जनप्रतिनिधि, व्यापारी व समाजसेवी पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए योगेश्वर सिंह का बधाई दी। सभी लोगों ने कहा कि कम ही ऐसे लोग होते है जो अपने माता पिता के स्मृति दिवस पर ऐसा भव्य आयोजन करते है। योगेश्वर सिंह के इस कार्यक्रम में लोगों को माता-पिता की सेवा करने की एक प्रेरणा दी है।

