Asarfi

Ballia : मंत्री संजय निषाद के लिये हुआ बुद्धि-शुद्ध यज्ञ

width="500"

सुधीर कुमार मिश्रा,
बेरुआरबारी।
उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद द्वारा दिये गए बयान पर बिबाद बढ़ता ही जा रहा है। लोगों द्वारा तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी क्रम में बुधवार को बाबा शोकहरण नाथ मंदिर असेगा के प्रांगण में भाजपा नेता राना कुनाल सिंह के अगुआई में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद के बयान पर उनकी सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि हवन किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि संजय निषाद का बयान पूरी तरह से कलंकित बयान है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने बताया कि अगर संजय निषाद माफी नही मांगते है तो बलिया की जनता उन्हें माफ नही करेगी और आने वाले दिनों में उनके कदम बलिया की जमीन पर नही रखने दिया जाएगा। उनका खदेड़ा होगा।
इसलिए उनकी सद्बुद्धि के।लिए हवन पूजन किया जा रहा है ताकि प्रभु उन्हें बुद्धि दे। इस मौके पर मण्डल महामंत्री राकेश महाजन,मण्डल उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, संतोष गिरी, पंकज सिंह, गोरख निसाद, सोभित निसाद, संतोष निसाद, टिंकू निसाद, प्रेम निसाद आदि लोग रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *