Ballia : जमुना राम मेमोरियल स्कूल में सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ, देखें खेल की तस्वीरें…

रोशन जायसवाल,
बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल में सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। 5 से 8 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और मार्च पास्ट के साथ हुई, जिसमें विभिन्न प्रांतों और जनपदों से आई हुई टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद सरस्वती वंदना हुई, जिसमें बच्चों ने अपने गायन से सबका मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि ने कहा…
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में बच्चों को खेल के साथ-साथ शिक्षा के महत्व को भी समझाया।

उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम वर्क और कड़ी मेहनत की सीख देते हैं।

अपने अल्प समय के संबोधन में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बच्चों की प्रतिभा लगन एवं समर्पण की सराहना की।


बराबरी पर रहा उद्घाटन मैच
उद्घाटन मैच आर्मी स्कूल कानपुर और खेलगांव प्रयागराज के बीच खेला गया।

उद्घाटन मैच दो-दो गोल की बराबरी पर रहा तथा दोनो टीमों को एक एक अंक प्राप्त हुआ। दोनों टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों का मनोरंजन किया।

स्कूल के प्रबंधक ने कहा…
स्कूल के प्रबंधक धर्मात्मानंद ने अपने संबोधन में बच्चों को खेल के साथ-साथ शिक्षा के महत्व को समझाया। प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को संबोधित किया और उन्हें खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सभी टीमों के कोच और मैनेजर ने खेल की व्यवस्था और खाने-पीने की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूल ने इस टूर्नामेंट के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है।

कार्यक्रम कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षण सरदार मोहम्मद अफजल, सुनील यादव तथा सभी शिक्षक गण शिक्षिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

