Ballia : नर्सिंग होम में प्रसूता की बिगड़ी हालत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में सोमवार रात प्रसूता की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने चिकित्सक और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार, बांसडीह निवासी आशीष गुप्ता की 28 वर्षीय पत्नी नेहा गुप्ता को रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर जिला मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। सोमवार शाम करीब चार बजे नेहा की सामान्य डिलीवरी हुई।
परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के लगभग तीन घंटे बाद तक उन्हें नेहा से मिलने नहीं दिया गया। बाद में नर्सिंग होम की ओर से तीन यूनिट ब्लड की तत्काल मांग की गई, जिसकी व्यवस्था परिजनों ने की।
इस बीच परिजनों का कहना है कि चिकित्सक और स्टाफ ने उनसे पचास हजार रुपये भी लिए। स्थिति और बिगड़ने पर नेहा को अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

